MP: 8 जुलाई से शुरू हो सकता है विधानसभा का मानसून सत्र
Friday, Jun 07, 2019-06:25 PM (IST)

भोपाल: एमपी विधानसभा का मानसून सत्र 8 जुलाई से शुरू हो सकता है। विधानसभा सचिवालय ने 8 जुलाई से 26 जुलाई तक मानसून सत्र का प्रस्ताव राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजा है। इस प्रस्ताव पर शुक्रवार को मुहर लग सकती है। मध्यप्रदेश का बजट विधानसभा के मानसून सत्र में ही पेश होना है।
वहीं माना जा रहा है कि विधानसभा का मानसून हंगामेदार होने वाला है। विपक्ष की भूमिका निभा रही बीजेपी तबादला, कर्जमाफी और बिजली कटौती जैसे बड़े मुद्दे बनाकर सरकार का घेराव करते हुए प्लोर टेस्ट की मांग कर सकती है।