BJP की पहली लिस्ट से MP बाहर, इन उम्मीदवारों के नाम पर सस्पेंस कायम

3/22/2019 9:01:39 AM

भोपाल: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें 20 राज्यों के 184 उम्मदीवारों के नामों का ऐलान किया गया। जैसे कि कयास लगाए जा रहे थे कि एमपी के छ: उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा सकती थी लेकिन बीजेपी की घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट में एमपी को शामिल नहीं किया गया है।

PunjabKesari

दरअसल,  मध्य प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण सीटों पर उम्मदीवारों का ऐलान किया जा सकता है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सीटों पर बीजेपी की ओर से उम्मीदवार लगभग तय माने जा रहे थे। भोपाल में बीजेपी का गढ़ है और वहां से प्रदेश अध्यक्ष और जबलपुर सांसद राकेश सिंह का भी नाम तय माना जा रहा है। वहीं, विदिशा से शिवराजसिंह चौहान के नाम पर चर्चा की जा रही है। 

कट सकते हैं इन उम्मीदवारों के टिकट

  • राजगढ़ सांसद रोडमल नागर
  • होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह
  • देवास सांसद मनोहर ऊंटवाल विधायक बन चुके हैं
  • खजुराहो सांसद नागेंद्र सिंह विधायक बन चुके हैं
  • विदिशा सांसद सुषमा स्वराज चुनाव लड़ने से मना कर चुकी हैं
  • भिंड सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद
  • सागर सांसद लक्ष्मीनारायण यादव
  • शहडोल सांसद ज्ञान सिंह
  • बालाघाट सांसद बोध सिंह भगत
  • बैतूल सांसद ज्योति धुर्वे
  • खरगोन सांसद सुभाष पटेल
  • धार सांसद सावित्री ठाकुर
  • मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता
  • भोपाल सांसद आलोक संजर
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News