अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा MP का स्थापना दिवस समारोह, SDM ने जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला

Friday, Nov 01, 2019-04:02 PM (IST)

रायसेन: बेगमगंज में आयोजित मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस समारोह असुविधाओं की भेंट चढ़ गया। मुख्य कार्यक्रम नगर के सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल हुआ,जिसमें आधिकारिक स्तर पर अव्यवस्थाओं के चलते बच्चों के बैठने तक का कोई इंतजाम नहीं किया गया।

बताया जा रहा है कि मौसम का बहाना बनाकर कार्यक्रम को सीमित करनेकी कोशिश की गई शासकीय उत्कृष्ट स्कूल की जगह एक प्राइवेट स्कूल के हॉल मेंकार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सिर्फ 3स्कूलों के कुछ बच्चे ही शामिल हुए।

PunjabKesari

वहीं एसडीएम अनिल जैन से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह की जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया। उधर बीआरसी भगवान सिंह का कहना है कि ये मुख्य कार्यक्रम विकास खंड स्तरीय था। इसमें कम बच्चे बुलाने के निर्देश थे, क्योंकि हर संस्था में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। हालांकि देखने में आया है कि किसी भी संस्था में ये कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News