MP की ज्योति मौर्या ! पत्नी को लोन लेकर पढ़ाया लिखाया, नौकरी लगते ही मजदूर पति से कर लिया किनारा

Wednesday, Aug 09, 2023-06:20 PM (IST)

अनूपपुर (दुर्गा शुक्ला) : एसडीएम ज्योति मौर्य की कहानी तो आपने सुनी होगी। ऐसे ही कई मामले आए। एक बार फिर अनूपपुर में एक पति ने आज जनसुनवाई में अपनी पत्नी एवं बच्चों को वापस बुलाने के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई। उसने बताया कि उसकी पत्नी की नौकरी लगने के बाद वह अब बेटी के साथ अपने आशिक के साथ रहने लगी और वह वापस मेरे पास नहीं आना चाह रही है।

PunjabKesari

अनूपपुर जिले के जोहन भारिया, निवासी ग्राम पकरिहा जिसका विवाह पत्नी मीनाक्षी भारिया के साथ हुआ था। पत्नी पढ़ी लिखी थी इस वजह से उसे आगे बढ़ाने तथा उसकी नौकरी लगवाने के लिए जोहन ने अलग-अलग जगह से लगभग 1 लाख 25000 लोन लेकर उसे नर्सिंग की पढ़ाई कराने के लिए खंडवा भेजा।

PunjabKesari
पढ़ाई का पूरा खर्च पति मेहनत मजदूरी करते हुए जुटाता रहा और पत्नी के पास भेजता रहा। GNM की ट्रेनिंग खण्डवा चिकित्सालय की पूर्ण करने के बाद तथा नौकरी लग जाने पर पत्नी ने जोहन को अपना पति माने से इंकार कर रही है। इसके साथ ही पति के साथ रह रही 7 वर्षीय बेटी को भी डरा धमका कर अपने साथ ले गई।

PunjabKesari

जोहन ने बताया कि पढ़ी-लिखी होने के कारण उसे पटवारी, शिक्षक एवं नर्सिंग के नौकरी के लिए प्रयास किया। नर्सिंग में उसका होने के बाद नर्स बनने के लिए खंडवा चिकित्सालय चली गई। बीच-बीच में घर भी आती थी। लेकिन वह भी मेरे घर ना आकर अपने मायके में ही रहती थी। जब उसको मैंने अपने घर पकरिया जाने को बोला तो उसने कहा कि मेरी लाइफ में कोई और आ गया है, तुम दूसरी पत्नी देख लो। जोहन अपनी बिटिया को लेकर गुजरात काम करने के लिए चला गया। जहां उसकी पत्नी, साला अमित और अन्य व्यक्ति के साथ वह गुजरात पहुंच गई और उसे जान से मारने की धमकी दी और बेटी को साथ ले आई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News