शमशाबाद का नाम बदलने की मांग को सांसद का समर्थन, साध्वी प्रज्ञा ने लिखा केंद्र को पत्र
Tuesday, Mar 14, 2023-01:10 PM (IST)

शमशाबाद (धर्मेंद्र प्रजापति): विदिशा जिले की शमशाबाद विधानसभा का नाम बदलकर सूर्यनगर करने की मांग क्षेत्रवासियों की ओर से लगातार की जा रही थी। क्षेत्र की विधायक राजश्री रुद्रप्रताप सिंह भी इसको लेकर लगातार प्रयास कर रही हैं। इसी बीच उन्होंने भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को पत्र लिखा जिस पर संज्ञान लेते हुए सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर शमशाबाद का नाम परिवर्तित कर सूर्यनगर करने की मांग की है।
विधायक राजश्री ने बताया कि जिस भूमि पर राष्ट्र की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले राजपूतों की गौरवशाली परंपरा रही हो उस जगह का नाम भी इसी परंपरा के अनुरूप होना चाहिए। शमशाबाद नाम मुगलों द्वारा भारतीय संस्कृति पर किए गए प्रहार को दर्शाता है। क्षेत्रवासी चाहते हैं कि अब शीघ्र से शीघ्र सूर्यनगर के नाम पर मुहर लगाई जानी चाहिए ताकि क्षेत्र अपने वास्तविक इतिहास के आधार पर जाना जाए।