MP के गृहमंत्री की पत्नी बोलीं, प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं

1/3/2019 1:47:40 PM

भोपाल: कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री बाला बच्चन की पत्नी प्रमिला बच्चन ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि 'प्रदेश में बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं है। उन्होंने अपने पति को प्रदेश में हो रहे अपराध पर लगाम लगाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ सालों में अपराध बढ़ा है। इससे डर लगता है। उनकी भी बेटी है और एक मां होने के नाते उन्हें भी इस माहौल में बच्चों की फिक्र होती है। इस दौरान पति बाला बच्चन को महिला अपराध पर लगाम लगाने की सलाह दी।'

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, CONGRESS, Home minister, Bala Bacchan, Pramila Bacchan, Women security '

प्रमिला बच्चन ने मांग की है कि प्रदेश में ऐसा माहौल बनाया जाए, जिससे महिलाओं को बाहर निकलने में भय न लगे। साथ ही प्रदेश में महिला अपराध की कमी आए। इसके बाद बाला बच्चन ने भी आश्वासन देते हुए बेहतर कानून व्यवस्था की बात कही। बता दें कि बुधवार को बाला बच्चन ने गृहमंत्री का पदभार संभाला था। कुर्सी पर बैठते ही उनकी पत्नी प्रमिला ने उन्हें हाथ मिलाकर बधाई दी। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News