मक्सी में रेल हादसा: टूटा ट्रेक, पटरी से उतरकर दो हिस्सों में बंट गई मालगाड़ी

Saturday, Jan 24, 2026-05:42 PM (IST)

शाजापुर : मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में मक्सी रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना दोपहर करीब एक बजे हुई। अधिकारी ने बताया कि कंटेनर लेकर जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे उज्जैन–गुना रेल खंड के बीच पटरी से उतर गए। उन्होंने कहा कि इस घटना से इस मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है। अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी उज्जैन से गुना की ओर जा रही थी। मक्सी स्टेशन के पास अचानक पटरी टूटने से ट्रेन का संतुलन बिगड़ गया और मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पटरी से उतरते ही जोरदार आवाज हुई और ट्रेन दो भागों में बंट गई। गनिमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कुछ समय के लिए दोनों तरफ से यातायात प्रभावित रहा। लेकिन घटना के तुरंत बाद स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News