इंदौर नगर निगम ने टैक्स वसूलने के लिए अपनाया गजब फंडा, दुकान और होटल के बाहर बजाए ढोल
Monday, Dec 09, 2024-04:05 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम ने अपने बड़े बकायेदारों के खिलाफ अब सख्ती शुरू कर दी है ,सोमवार को नगर निगम की टीम शहर के अलग-अलग इलाकों में पहुंची,और बकायेदारों से टैक्स के पैसे जमा करने को कहा,इस दौरान वसूली टीम ने ढोलक बजाकर नोटिस चस्पा किए, सबसे पहले टीम गंजी कम्पाउंड स्थित लक्ष्मी निवास ट्रस्ट पर पहुंची, यहां ट्रस्ट के द्वारा कई वर्षों से टैक्स जमा नहीं किया जा रहा है।
जिसकी वजह से 13 लाख रूपए का टैक्स बकाया है, कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी जब ट्रस्ट की तरफ से पैसे जमा नहीं किए गए तो सोमवार को निगम कि टीम ने यहां पहुंचकर मुनादी की और लक्ष्मी निवास ट्रस्ट को सील कर दिया,इसके बाद निगम की वसूली टीम बड़वाली चौकी चौराहे पर मौजूद होटल और घर पर पहुंची। यहां भी लम्बे समय से टैक्स जमा नहीं किया जा रहा था वसूली टीम ने यहां भी ढोलक बजाते हुए मुनादी की और घर के मालिक और होटल संचालक से बकाया टैक्स जमा करने की अपील की,निगम की टीम ने यहां पर नोटिस भी चस्पा किया।
जिसके बाद होटल और मकान मालिक के द्वारा समय मांगने पर उन्होंने कुछ दिनों का समय दिया है, निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने सोमवार को बताया की शहर में बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने सभी लोगों से समय पर टैक्स जमा करने की भी अपील की है, फिलहाल इस सख्ती के बाद से नगर निगम का खाली पड़ा खजाना भी अब भरने लगा है,जिसकी वजह से अब शहर में विकास के काम भी गति पकड़ रहे है।