प्यार में पागलपन या हैवानियत? रात को गूंजा चीखों से मोहल्ला,लिव-इन पार्टनर ने प्रेमिका की बेरहमी से की हत्या

Saturday, Oct 25, 2025-05:18 PM (IST)

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से दर्दनाक खबर सामने आई प्यार का रिश्ता कब खून में बदल गया, किसी ने सोचा भी नहीं था। करेली थाना क्षेत्र के आमगांव बड़ा गांव में शुक्रवार रात छाया कुशवाहा (26) की उसके लिव-इन पार्टनर दिनेश लोधी (32) ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।

छाया दो मासूम बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती थी और मजदूरी कर परिवार चला रही थी। छह महीने पहले दिनेश से मुलाकात हुई, नजदीकियां बढ़ीं और दोनों साथ रहने लगे। लेकिन प्यार में दरार आई तो रिश्ता खूनी बन गया।

शुक्रवार रात 9 बजे गूंजा दर्द का सन्नाटा:

घर से झगड़े और चीखों की आवाजें आने लगीं। जब तक पड़ोसी पहुंचे, छाया खून से लथपथ पड़ी थी और दिनेश फरार हो चुका था। घर के अंदर टूटी चीजें और दीवारों पर खून के निशान उस रात की दहशत बयान कर रहे थे।

मां की मौत से बेसहारा हुए दो मासूम:

छाया रोज मजदूरी पर जाती थी, बच्चों के लिए खाना और राशन जुटाती थी। अब दोनों छोटे बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया। पूरे मोहल्ले में मातम पसरा है।

पुलिस की कार्रवाई जारी:

थाना प्रभारी संधीर चौधरी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि झगड़े के दौरान गुस्से में आरोपी ने कई बार चाकू से वार किए। पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही है।

सवाल वही:

प्यार का रिश्ता कब नफरत में बदल जाता है?

लिव-इन का भरोसा कब जानलेवा बन जाता है?

नरसिंहपुर की ये वारदात फिर वही सोचने पर मजबूर कर रही है — जहां भरोसा खत्म, वहां प्यार का अंत अक्सर खून से होता है…


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News