ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज ने किया रक्तदान, मिठाई बांटकर सादगी से मनाई खुशियां

10/31/2020 7:26:51 PM

रतलाम(समीर खान): रतलाम में पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर मुस्लिम समाजजनों द्वारा बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कोविड-19 के चलते प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की जुलूस की अनुमति नहीं थी जिसको देखते हुए मुस्लिम समाज ने रक्तदान शिविर आयोजित किया था। रक्तदान शिविर में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल थी। इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, महेंद्र कोठारी , रेडक्रास सोसाईटी के पूर्व चेयरमेन महेन्द्र गादिया, मारवाड़ी मंसूरी समाज के सरपरस्त नूरूद्दीन मंसूरी, पानी वाले बाबा समाज के सदर अब्दुल वहीद मंसूरी,जवाहर व्यायामशाला के सचिव राजीव रावत, मुबारीक खान, फैयाज मंसूरी रक्तदाता मुन्ना वर्मा, बादल भाई  सहित मुस्लिम समाजजन बडी संख्या में उपस्थित थे।
PunjabKesari
मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने ईद मिलादुन्नबी की बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान शिविर का यह आयोजन कर जीवन का यह सबसे श्रैष्ठ कार्य किया है। आज के रक्तदान से किसी न किसी को जीवन दान जरूर मिलेगा। रक्तदान ही सबसे बड़ा महादान है। इस दौरान सभी अतिथियों का साफा बांधकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट सम्मान संस्था अध्यक्ष इरशाद मंसूरी, सचिव मो.शाहिद खान, कोषाध्यक्ष रईस मंसूरी, उपाध्यक्ष  फैय्याज मंसूरी, उपसचिव शफी मोहम्मद, हाजी शोकत मंसूरी, आरिफ मंसूरी, शाकिर मंसूरी, हाजी अजीज मंसूरी, शहजाद मंसूरी, हाजी जियाउद्दीन मंसूरी, फैजल मंसूरी, रियाज मंसूरी, शाहबाज मंसूरी, अकिल मंसूरी, इरफान मंसूरी मनोरा, शाजिद मंसूरी, आरिफ मंसूरी, खुर्शीद मंसूरी, इरफान मुलतानी, वसीम मंसूरी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित समाजजनों द्वारा किया गया।
PunjabKesari
हजर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर सामाजिक संस्था इस्लामिया ए हिन्द कमेटी एवं मार्निंग टी गु्रप द्वारा वृद्धाश्रम में सेवा कार्य कर पर्व मनाया और पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर शहर काजी एहमद अली, कांग्रेस नेत्री यास्मिन शैरानी, याहया खान, इकराम इक्का बेलूत, विनोद राठोर, पंकज राठोर, जोएब आरीफ आदि उपस्थित थे।
PunjabKesari
ईद की बधाई दी

खुशी, अमन एवं भाईचारे के त्योहार ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने समस्त मुस्लिम समाज को हार्दिक बधाई दी है। शहर काजी अहमद अली साहब को उनके निवास पर मुबारकबाद दी गइ। इस अवसर पर प्रवक्ता जोयब आरिफ भी साथ में थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News