कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ मुस्लिम समाज, नन्हें बच्चों ने गायत्री मंत्र के साथ जलाए दिए

4/6/2020 5:43:51 PM

जबलपुर(विवेक तिवारी): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रविवार की रात नौ बजे नौ मिनट तक घर की बालकनी में दीये जलाने की अपील की थी, उनकी इस अपील का आसार यह हुआ कि देश में दीवाली जैसे नजारे के साथ-साथ हिंदू मुस्लिम एकता का उदाहरण भी देखने को मिला। राज्य की संंस्कारधानी में संस्कृति का अनूठा रंग नजर आया। जहां 3 साल का  अरहान  और 4 साल का जियान दोनों बच्चे बीजेपी नेता जमा खान के हैं इन दोनों बच्चों को रविवार का बेसब्री से इंतजार था। इन दोनों बच्चों ने भी पूरे देश के साथ साथ दीपमाला की और पीएम मोदी की कोरोना के खिलाफ जंग की अपील में भाग लिया।

PunjabKesari

रविवार रात को जैसे ही 9 बजे दोनों बच्चों अरहान और जियान ने दीप जलाए और गायत्री मंत्र का जाप करना शुरु कर दिया। जबलपुर की इस पूरी कॉलोनी में दीप जले और 9 मिनट तक गायत्री मंत्र का जाप होता रहा। इसके बाद नौदरा ब्रिज यहां एक अलग ही नजारा नजर आया यहां पुलिसकर्मियों ने तो कोरोना को हराने के लिए दीपों के साथ एक स्लोगन ही तैयार कर दिया कोरोना को हराना है और इस पूरा स्लोगन भारत के नक्शे पर तैयार किया गया तस्वीरें बताने के लिए काफी हैं किस तरह भारत की संस्कृति एकता के सूत्र में बंध गई। वहीं बीजेपी नेता सचदेवा का कहना है कि कोरोना  से जंग लड़ने के लिए भारत एक है वह हर एक प्रयास कर रहा है जिससे कोरोना हार जाए प्रधानमंत्री के आवाहन पर देश एकजुट है। इस महामारी से लड़ने के लिए हिंदू मुस्लिम भाईचारे की एकता हो तो हर एक जंग जीती जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News