BJP नेता ने कहा, 12 फरवरी के बाद से ''मेरा परिवार-BJP परिवार'' अभियान चलाएंगे

Tuesday, Dec 25, 2018-02:18 PM (IST)

उज्जैन: सोमवार को जिले के लोकशक्ति भवन में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्याम बंसल ने पार्टी के पदाधिकारियों से कहा कि, 'विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ा लेकिन उसका लाभ हमें नहीं मिला ऐसा क्यों? वे बोले कि हार के क्या कारण रहे उसकी गहराई में व किंतु-परंतु पर हमें नहीं जाना हैं लेकिन बूथ स्तर पर ये समीक्षा जरूर करें कि जो वोट प्रतिशत बढ़ा वो हमारे पक्ष में क्यों नहीं था, ताकि लोकसभा में वह गलती नहीं दोहराई जाए।' 

PunjabKesari,  Madhya Pardesh Hindi News , Ujjain Hindi News,  Ujjain Hindi Samachar, BJP, Shyama Bansal, Loksabha Election

बता दें कि, विधानसभा चुनाव में उज्जैन की चार सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। श्याम बंसल ने कहा कि, '12 फरवरी से 2 मार्च तक बूथ स्तर पर 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 26 फरवरी को कमल ज्योति संकल्प कार्यक्रम के तहत बूथ स्तर पर प्रत्येक घर में कमल ज्योति संकल्प दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। 3 मार्च से मतदान तिथि तक भाजपा परिवार टोली अभियान चलेगा। बंसल ने कहा कि, दो मार्च को कमल संदेश मोटर साइकल महारैली प्रत्येक विधानसभा में निकाली जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News