MY अस्पताल का कारनामा, मरच्यूरी रूम में 3 महीने के मासूम का शव रखकर भूले
Thursday, Sep 17, 2020-07:52 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मरच्यूरी रूम में शवों को लेकर बरती जाने वाली लापरवाही में बड़े खुलासे होने लगे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं इंदौर के महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय की जहां हाल ही में एक शव जो मरच्यूरी रूम में अंतिम संस्कार के लिए पड़े पड़े कंकाल बन गया। वहीं अब इस घटना के बाद एक नवजात का शव बरामद हुआ है जो बुरी तरह तहस नहस मिला है।
दरअसल, जिम्मेदार अस्पताल के मरच्यूरी रूम में 12 सितंबर को तीन माह के एक नवजात का शव 14 नंबर फ्रीजर में रख कर भूल गए। आलम यह है कि प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में लापरवाहियों का दौर जारी है। 7 दिन बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है।