सूखे की कगार पर नर्मदा, लोग पैदल पार कर रहे नदी

5/15/2019 12:33:20 PM

हाेशंगाबाद: मध्यप्रदेश में गर्मियां शुरु होते ही नदियों का जल स्तर गिरने लगा है। पिछले 3 साल से अच्छी बारिश नहीं होने से बड़ी नही नर्मदा का जलस्तर कम हो गया है। आलम यह है कि नर्मदा ब्रिज के पास पानी में पत्थर दिखाई देने लगे हैं। इस बार मई में ही वाष्पीकरण के चलते नर्मदा नदी का जलस्तर 3 फीट तक घट गया है।

PunjabKesari

दरअसल, तेज गर्मी होने के कारण नर्मदा नदी इतनी सूख गई है कि खर्रा घाट सहित आसपास के गांवों में लोग नदी को पैदल पार कर रहे हैं। नर्मदा का जलस्तर मई में अमूमन 934 फीट रहता था लेकिन इस बार 931.5 फीट ही है। ऐसे में कुछ लोग पैदल ही नर्मदा पार कर लेते हैं। नर्मदा में चढ़ाए जाने वाले पैसे बीनने वाले गंगाराम ने बताया कि बीच में कुछ जगह धारा तेज है, जहां से पैदल नहीं निकला जा सकता। लेकिन अधिकतर जगहों पर पानी बिल्कुल सूख गया है। जहां से चट्टानें साफ नजर आती हैं और लोग आर पार पुल की बजाय सीधे नदी के रास्ते से जाते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News