सीएम मोहन यादव ने शिप्रा में लगाई आस्था की डुबकी, नदी में की तैराकी ,कही यह बड़ी बात..

5/2/2024 1:02:21 PM

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज चुनाव अभियान के दौरान उज्जैन की पुण्य सलिला शिप्रा नदी में स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मां शिप्रा का पूजन-अर्चन कर चुनरी चढ़ाई। मुख्यमंत्री ने उन लोगों पर निशाना साधा जो लोग चुनावी राजनीति के लिए शिप्रा नदी के प्रदूषण का मुद्दा उठाकर मां क्षिप्रा पर सवाल उठा रहे हैं. 

PunjabKesari

स्नान के पश्चात मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन की पहचान मां शिप्रा से है, बाबा महाकाल की इस नगरी में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास है... मां शिप्रा के पावन तट पर हमारी परंपरा है कि स्नान के बाद यहाँ अपने तीर्थ की महत्ता बढ़ाएं। 


बड़ा दुख होता है कि कभी-कभी लोग मां शिप्रा पर प्रश्न करते है, हम सब जानते हैं कि यह मां का तट है, इसकी पवित्रता बना कर रखना चाहिए। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज मैंने शिप्रा के किनारे जाकर स्नान किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा किए गए काम के कारण उज्जैन में पूरे साल नदी का जल मिल रहा है। मुझे इस बात का संतोष है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Recommended News

Related News