कांग्रेस नेता जारकीहोली की ‘हिंदू’ पर टिप्पणी को लेकर भड़के नरोत्तम मिश्रा, राहुल गांधी से की माफी की मांग

Tuesday, Nov 08, 2022-05:20 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता सतीश जारकीहोली की टिप्पणी पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि वे राहुल गांधी को इसके लिए पत्र लिखेंगे। दरअसल, कांग्रेस नेता सतीश जारकीहोली ने एक बयान में दावा किया गया था कि ‘हिंदू’ शब्द फारसी है और इसका अर्थ बहुत गंदा है। मिश्रा ने कहा कि वह इस संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गांधी को पत्र लिखेंगे।

बता दें कि रविवार को निप्पनी में एक कार्यक्रम में कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जारकीहोली ने कहा था कि हिंदू एक भारतीय शब्द नहीं है। यह फारसी है। हिंदू शब्द कैसे हमारा हो गया, इस पर बहस की जरूरत है। हिंदू शब्द कहां से आया? क्या यह हमारा है? यह शब्द ईरान, इराक और कजाकिस्तान से संबंधित फारसी है। यह भारतीय कैसे हुआ? विकिपीडिया में देखें, यह शब्द फारस से आया है, यह हमारा नहीं है।'’ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बाद में इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और इसे स्पष्ट तौर पर खारिज कर दिया।

जारकीहोली के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने राजस्थान में एक रैली के दौरान हिंदू और हिंदुत्व को परिभाषित करने की कोशिश की थी और अब कांग्रेस नेता उनकी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान विवादास्पद टिप्पणी कर रहे हैं। मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी को जारकीहोली की ‘हिंदू ’ टिप्पणी पर माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस हिंदू और हिंदुत्व के बारे में क्या सोचती है, यह स्पष्ट करने के लिए मैं उन्हें एक पत्र लिखूंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News