अन्नदाता के खेतों में पहुंचे गृह मंत्री, आंखों से देखी फसल की बर्बादी, बोले- सरकार आपके साथ
Sunday, Mar 19, 2023-10:58 AM (IST)

दतिया (नवल यादव): मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने बसई क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने शुक्रवार को ओलावृष्टि (hailstorm) और तेज बरिश (heavy rain) के कारण क्षतिग्रस्त हुई फसलों का किसानों के खेतों पर जाकर निरीक्षण किया। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किसानों एवं ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि इस कष्ट की घड़ी में सरकार आपके साथ निभाने का वादा किया है।
हरसंभव मदद का भरोसा
उन्होंने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि चिंता न करें, शासन की ओर से नुकसान का आंकलन करके हर संभव मदद दिलाई जाएगी। बसई क्षेत्र के ठाकुरपुरा, जगतपुर, नयाखेड़ा सतलोन आदि गांवों में ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश के कारण गेहूं, सरसों आदि की फसलों को नुकसान हुआ था। गृह मंत्री के साथ कलेक्टर कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष समेत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।