'दिग्विजय सिंह' नाम के रोग को जनता ने लगा दी है वैक्सीन, हर 5 साल में उन्हें मिल रहा है बूस्टर डोज: गृहमंत्री

5/16/2022 4:33:56 PM

भोपाल (विवान तिवारी): गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (home minister narottam mishra) ने मध्य प्रदेश में कोरोना केसेस (corona cases) की स्थिति को लेकर जानकारी मीडिया से साझा की। गृह मंत्री (home minister) ने बताया कि पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में कोरोना (corona in madhya pradesh) के 23 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 31 मरीज ठीक हुए हैं और एक्टिव केस की संख्या (no. of active case) 254 बाकी है। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजगढ़ की घटना पर कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यह घटना की गई थी। पुलिस वहां मौजूद थी, शादी संपन्न हो गई है, शांति व्यवस्था वहां कायम है।


कार्रवाई ऐसी होगी नजीर बनेगी: गृह मंत्री

नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस (congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह (digvijaya singh) नाम का जो रोग था, उसे जनता ने वैक्सीन लगा दी थी और हर 5 साल में जनता दिग्विजय सिंह (digvijaya singh) को बूस्टर डोज (boster dose) दे रही है। वहीं धर्मांतरण मामले पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (home minister narottam mishra) ने कहा कि तत्काल एफआईआर (FIR) हो गई है, मिशनरी स्कूल पर नजर रखने के लिए इंटेलिजेंस को निर्देश दिए गए हैं। वहीं गृह मंत्री ने गुना मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि 4 लोगों की तलाश जारी है। पुलिस को जल्द ही सफलता मिलेगी, कार्रवाई ऐसी होगी की नजीर बनेगी, अपराधी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा।

पीड़ादायक है राहुल गांधी का बयान: नरोत्तम मिश्रा

गृह मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (congress leader rahul gandhi) को लेकर कहा कि मैंने पहले ही कहा था चिंतन शिविर (chitan shivir 2022) नहीं है, चिंता शिविर है, जो निर्णय लिया गया है ऐसे में मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता (congress leader) समाप्त हो जाएंगे। मां का कर्जा तो कोई उतार ही नहीं सकता फिर राहुल गांधी (rahul gandhi) कैसे कह रहे हैं मैंने कोई पैसा नहीं लिया है, राहुल गांधी का बयान पीड़ादायक है। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News