इंदौर के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में कलश यात्रा के बाद नवग्रह शनि मंदिर की स्थापना
Tuesday, Feb 22, 2022-05:23 PM (IST)

पीथमपुर (लोकेश राठौर): पीथमपुर में कलश यात्रा के साथ-साथ नवग्रह मंदिर मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का समापन हुआ। पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामरतन पटेल कॉलोनी में भव्य नवग्रह शनि मंदिर निर्माण के साथ-साथ देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा वैद्य मंत्रों की ओर से ब्राह्मणों द्वारा करवाई गई। समाजसेवी कमल पटेल ने बताया कि मेरे स्वर्गीय दादा जी राजाराम पटेल की मंशा थी कि पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में भव्य शनि मंदिर का निर्माण किया जाए। अब उनकी मृत्यु के बाद यह मंदिर बनकर तैयार हो चुका है।
क्षेत्र में हुई नवग्रह शनि मंदिर की स्थापना
अब श्रद्धालुओं को नवग्रह शनि मंदिर के दर्शन के लिए यहां से कही और नहीं जाना पड़ेगा। अब रहवासी रामरतन पटेल कॉलोनी में बने मंदिर पर ही नवग्रह देवताओं के दर्शन लाभ लेते हुए आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे। सात दिवसीय चले इस आयोजन में देवताओं को नर नीर फल फूल धान आदि से स्नान करवाया और उनका अभिषेक किया साथ ही मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक नीना वर्मा, जिलााध्यक्ष राजीव सिंह यादव, संजय वैष्णव, ईश्वर पटेल, मुकेश शर्मा , अशोक पटेल ने स्वर्गीय राजाराम पटेल टॉवर और शिवा सिक्योरिटी एजेंसी का शुभारंभ करते हुए जन्मदिवस मनाया।
इस दौरान समाज सेवी कमल पटेल की उज्जवल भविष्य की कामना की गई। देवेन्द्र सिंह पटेल, मनोज जयसवाल, रंजीत ठाकूर, अर्जुन पंवा, अनूप मीणा, मनोज पटेल, अर्जुन धाकड़, डॉ. हेमंत पटेल, सुभाष जयसवाल, अनूप मीणा, गणेश जयसवाल, मुकेश पटेल अन्य गणमान्य एवं पटेल परिवार उपस्थित रहा।