हिंसा का रास्ता छोड़ने को तैयार नक्सली! सरकार के साथ शर्तों के बात वार्ता करेगा ये संगठन

Saturday, May 07, 2022-10:30 AM (IST)

बस्तर (लीलाधर निर्मलकर): छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर के जंगलों में मौजूद नक्सलियों ने राज्य सरकार को एक बड़ा ऑफर दिया है। नक्सलियों ने कहा है कि वे राज्य सरकार से बातचीत को तैयार हैं। नक्सलियों ने बातचीत के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं। दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी कर नक्सली संगठन की शर्तों के बारे में जानकारी साझा की हैं। भूपेश सरकार स्पष्ट राय रखें और शर्तों को पूरा करती है तो नक्सली संगठन वार्ता को तैयार है। 

PunjabKesari

हिंसा का रास्ता छोड़ने की सीएम बघेल की कही थी बात

दरअसल सीएम भूपेश बघेल ने हिंसा का रास्ता छोड़कर बातचीत करने और संविधान पर आस्था रखने की बात कही थी। सीएम ने कहा था कि अगर बातचीत करने को नक्सली आए तो उनसे वार्ता करने को तैयार हैं। मुख्यमंत्री के इस बयान पर शुक्रवार को नक्सली संगठन के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी किया है। विकल्प ने कहा कि नक्सली संगठन वार्ता को तैयार है, लेकिन नक्सली संगठन, पीएलजीए, जन संगठनों पर लगाए गए प्रतिबंध हटाया जाए। नक्सली संगठन को खुलेआम काम करने का अवसर दिया जाए। बस्तर में हवाई बमबारी बंद की जाए। बस्तर के जंगलों से सुरक्षाबलों के कैंप हटाए जाए और संगठन के नेताओं जिन्हें जेल में बंद किया गया हैं, उन्हें वार्ता के लिए रिहा किया जाए। इन सभी शर्तों को सरकार पूरा करे तो नक्सली संगठन भी वार्ता को तैयार है।

PunjabKesari

नक्सली संगठन की शर्तों को नहीं मानती सरकार 

यह कोई पहली बार नहीं है कि जब नक्सलियों ने वार्ता की पेशकश को स्वीकार किया है। इससे पहले भी नक्सली संगठन द्वारा समय-समय पर अपनी शर्तों पर वार्ता करने की बात कही गई है। नक्सलियों ने कहा कि संगठन द्वारा रखी शर्तों को सरकार द्वारा मानने से इनकार किया जाता रहा है। कभी भी सरकार और नक्सलियों के बीच छत्तीसगढ़ में वार्ता होने की पहल नहीं हो पाई है। अगर सीएम भूपेश बघेल इन शर्तों को पूरा करते हैं तो नक्सली संगठन उनसे बातचीत को तैयार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News