बिजली विभाग की लापरवाही से कर्मचारी की दर्दनाक मौत, ट्रांसफार्मर पर मरम्मत कार्य करते किसी ने चालू कर दी लाइन,करंट से झुलसा पूरा शरीर

Monday, Nov 17, 2025-08:27 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया):  छतरपुर जिले के बड़ामलहरा जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामटौरिया के गुल्लन खेरा गाँव में सोमवार सुबह 11 बजे एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। बिजली विभाग की कथित लापरवाही के चलते विभाग के लिए वर्षों से कार्यरत प्राइवेट कर्मचारी हरबल लोधी (40) की मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई। घटना से जहां पूरे गाँव में मातम पसरा है, वहीं ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

ट्रांसफार्मर मरम्मत करते वक्त चालू कर दी गई बिजली लाइन

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हरबल लोधी ट्रांसफार्मर पर आवश्यक मरम्मत कार्य कर रहे थे। उन्होंने लाइन बंद कराने के लिए विभागीय कर्मचारियों को फोन भी किया था, लेकिन या तो शटडाउन ठीक से नहीं लिया गया या गंभीर लापरवाही के चलते अचानक लाइन चालू कर दी गई। जैसे ही हरबल ने तार को पकड़ा, उन्हें तेज करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते उनका पूरा शरीर बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया हरबल मेहनती और जिम्मेदार इंसान था। इस दुर्घटना की जिम्मेदारी सीधे विभाग की है। हमारी आँखों के सामने एक बेकसूर की जान चली गई। अब उसके बच्चों का सहारा कौन बनेगा। घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह साधारण हादसा नहीं, बल्कि विभाग की लापरवाही का नतीजा है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि लापरवाह कर्मचारी पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और आश्रित को नौकरी दी जाए। लिहाजा इस घटना से परिवार में मातम है और इलाके में शोक की लहर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News