मध्य प्रदेश के पुलिसवालों के लिए आ गई नई व्यवस्था,अब छुट्टी के लिए करना होगा ये काम
Friday, Jan 30, 2026-07:55 PM (IST)
(भोपाल): मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मियों के लिए व्यवस्था बदल गई है। अब पुलिस कर्मियों को छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन देना होगा। इस नई व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मियों को तैयार रहना होगा।
अफसरों और कर्मचारियों के लिए ये बड़ी खबर है।फरवरी महीने से छुट्टी या प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले पुलिसकर्मियों को अब लिखित में आवदेन देने से काम नहीं चलेगा। आपको बता दें कि, सर्विस बुक को डिजिटलाइज्ड करने का काम अंतिम चरण में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक अभी तक एक लाख से अधिक पुलिसकर्मियों का रिकॉर्ड ई-एचआरएमएस पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है । इस दिशा में पहला चरण फरवरी महीने के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगा। जानकारी ये भी सामने आ रही है कि राज्य पुलिस पर्सनल इन्फॉर्मेशन सिस्टम काम करना बंद हो चुका है। इसके चलते ही नया डिजिटल संग्रह बनाना पड़ा। इससे प्रदेश के करीब 1 लाख से अधिक पुलिसकर्मियों को फायदा पहुंचेगा।
वहीं अभी तक कई पुलिसकर्मियों के रिकॉर्ड चढ़ाना बाकी रह गया है। 1 लाख से अधिक पुलिसकर्मियों के डिटेल रिकॉर्ड में अपलोड किए जा चुके हैं। मानकर चला जा रहा है कि फरवरी के पहले हफ्ते से छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे और मंजूरी भी ऑनलाइन मिलेगी।
E-HRMS के जरिए पुलिसवाले अपनी सालाना गोपनीय रिपोर्ट ऑनलाइन देख सकते हैं । इसके के साथ ही पुलिसकर्मी एक क्लिक से निजी रिकॉर्ड, सजा और इनाम जैसी चीजें भी देख सकेंगे। छुट्टियों के लिए किए जाने आवेदन भी ऑनलाइन होंगे। आपको बता देते हैं कि नए सिस्टम से प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी। लिहाजा पुलिकर्मियों को छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन देना होगा।

