इंदौर में मिला कोरोना का नया वैरिएंट, भोपाल एम्स भेजा गया सैंपल..

Thursday, Jan 11, 2024-08:03 PM (IST)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना का नया वैरिएंट बी.2.86 का पहला मामला सामने आया है। शहर के एक निजी लैब में इसकी पुष्टि हुई है। अभी सरकारी लैब से रिपोर्ट आनी बाकी है संक्रमित डॉक्टर इंदौर के रहने वाले हैं उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है बताया जा रहा है कि संक्रमित डॉक्टर की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। डॉक्टरों का कहना है कि यह वायरस ज्यादा घातक नहीं है। लेकिन इसके तेजी से फैलने की संभावना है। इंदौर में कोरोना का नया वेरिएंट सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

 

इंदौर में स्वास्थ्य विभाग कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट लोगों से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील कर रहा है। संक्रमित डॉक्टर को होम आइसोलेट किया गया है। कोविड का नया वेरिएंट बी.2.86 कई देशों में रिपोर्ट किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News