MP में रिमझिम बारिश के साथ नव वर्ष की शुरुआत, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम

Wednesday, Jan 01, 2020-01:44 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में कड़कड़ाती ठंड में झमाझम बारिश के साथ नए साल की शुरुआत हुई है। एक जनवरी को मौसम ने करवट ली और बालाघाट में सुबह साढ़े आठ बजे बारिश शुरु हो गई। जिले में खराब मौसम होने के कारण, सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इससे पहले मंगलवार को भोपाल और जबलपुर में हल्की बूंदाबांदी हुई थी।

PunjabKesari

वहीं कई जिलों में कोहरा छाया रहा और ठंडी हवाएं चलती रही। इससे दिन में भी ठिठुरन बढ़ गई है। लोग घरों में दुबके पड़े हैं। कई जगह घने कोहरे के कारण सड़क हादसे भी हुए। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में सर्द हवाओं को असर रहेगा। प्रदेश में 3 जनवरी तक हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News