MP में NIA और ATS की दबिश, आतंकी संगठन से जुड़े 4 संदिग्ध पकड़े, देश विरोधी सामग्री भी बरामद
Tuesday, May 09, 2023-03:24 PM (IST)

भोपाल (प्रतुल पाराशर) : मध्य प्रदेश के दो बड़े शहरों में नेशनल इन्वेस्टिगेशन ऐजंसी (NIA) और तेलंगाना एटीएस की टीम ने दबिश दी। टीमों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल के बाग उमराव दूल्हा, जवाहर कॉलोनी और बाग फरहतअफजा से 4 संदिग्धों की धरपकड़ की। वहीं छिंदवाड़ा में भी कई सदिग्ध पकड़े गए। पकड़े गए संदिग्ध आतंकी संगठन HUT (हिज्ब उत तहरीर) से जुड़े हुए हैं। इनके पास से संदिग्ध दस्तावेज, देश विरोधी सामग्री मिलने की जानकारी सामने आई है। सभी से पूछताछ जारी है जिसमें बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि मध्य प्रदेश में JMB, PFI, अलसुफा के बाद अब HUT के संदिग्ध पकड़े गए है। इस पर शासन प्रशासन पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं।