विजयवर्गीय बोले- नाइट कल्चर इंदौर को संक्रमित कर रहा, इसका मूल्यांकन होना चाहिए
Monday, Apr 24, 2023-07:40 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी) : इंदौर में वर्षों से नाइट कल्चर है लेकिन वो संस्कारित है, और अब का नाइट कल्चर युवाओं को संक्रमित कर रहा है, शहर में चल रहे नाइट कल्चर का मूल्यांकन होना चाहिए, यह कहना है भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का। कैलाश विजयवर्गीय ने नशे के खिलाफ मुहिम प्रारंभ करने के लिए पुलिस आयुक्त, कलेक्टर और निगम आयुक्त के साथ बैठक की थी।
इंदौर शहर महानगर में तो तब्दील हो रहा है लेकिन इसके साथ ही कई बुराइयां भी शहर में प्रवेश कर रही है। खासकर इंदौर शहर नशे की गिरफ्त में आता जा रहा है। नशे का कारोबार युवाओं को गर्त में ढकेल रहा है। पिछले दिनों शांति समिति में मुद्दा उठने के बाद पुलिस आयुक्त ने सप्लाई चैन को तोड़ने की बात कही थी। इसी मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कलेक्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी इस बैठक में नशे के कारोबार से बिगड़ रही शहर की आबोहवा पर चर्चा की गई थी। कैलाश विजयवर्गीय ने शहर में चल रहे नाइट कल्चर का मूल्यांकन करने की बात कही। उनके मुताबिक शहर में वर्षों से नाइट कल्चर रहा है लेकिन वह संस्कारित कल्चर रहा है जिसमें सराफा जाना, रबड़ी खाना और शहर के बड़े बड़े लोग आया करते थे और अब संक्रमित कल्चर आ गया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम नशे के घोर विरोधी है। शहर में शराब खोरी के साथ ही ड्रग्स पर लगाम लगनी चाहिए। कलेक्टर के अनुसार प्रशासन नगर निगम और पुलिस तीनों संयुक्त रूप से नशे पर प्रहार करने में जुट गई है। खासकर नशे की सप्लाई को रोकने काम किया जाएगा।