व्यवस्था में कोई भी कमी ना छोड़ी जाए: शिवराज, नतीजतन तैयारी पूरी, मौसम तक की करी गई है वैकल्पिक व्यवस्था

Saturday, Jul 01, 2023-02:15 PM (IST)

भोपाल (विवान) : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सैकड़ों किलोमीटर दूर शहडोल में कुछ देर बाद ही देश के प्रधानमंत्री मोदी पहुंचने वाले उनके आने की तैयारी अभी तक कुछ दिनों से लगातार चल रही थी। वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर के लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बीती रात कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जुलाई को शहडोल प्रवास पर आ रहे हैं।

वही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यहां लालपुर और पकरिया में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रमों की व्यवस्था में कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाए। सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद और दुरूस्त हों। आने वाले हितग्राहियों और जनता को किसी भी तरह की परेशानी न हो। पकरिया का कार्यक्रम प्राकृतिक वातावरण में हो।

PunjabKesari

• देर रात ली थी सीएम ने बैठक

मुख्यमंत्री चौहान ने अपने निवास कार्यालय स्थित समत्व भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रधानमंत्री मोदी के शहडोल आगमन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इस बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना, शहडोल और जबलपुर के कमिश्नर एवं कलेक्टर वर्चुअली शामिल हुए।

PunjabKesari

• पीएम के स्वागत के लिए शहडोल पूरी तरह से तैयार

बता दें कि लालपुर में मंच पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। पकरिया में खुले में बैठक व्यवस्था कर ली गई है। साथ ही मौसम को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी की गई हैं। डीजीपी और कमिश्नर-कलेक्टर शहडोल ने कार्यक्रमों की विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी सीएम शिवराज को दे दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News