नहीं थम रहा अवैध उत्खनन का धंधा, रेत-बजरी से भरे 2 ट्रेक्टर ट्राली जब्त

1/9/2019 5:10:37 PM

अशोकनगर: जिले में रेत माफिया के हौंसले इतने बुलंद है कि कानून को ठेंगा दिखाते हुए हर रोज रेत उत्खनन के मामले सामने आ रहे हैं। विभाग द्वारा सख्ती से कार्रवाई करने के वाबजूद भी यह धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला जिले के अशोकनगर का है।

PunjabKesari

बता दे कि, जिले की तहसील मुंगावली के गांव मल्हारगढ, मदउखेड़ी, बाड़ोली एंव अन्य कई नदियों के घाटों पर मुंगावली प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्रवाई करने के बाद वेतवा घाट से नदी में डाली बोट मशीन व एक एल एंड टी मशीन जब्त की गई थी। लेकिन बावजूद इसके फिर भी जिले में बजरी का अवैध उत्खनन का सिलसिला जारी है। जिसके चलते एक बार फिर इन कारोबारियों पर नकेल कसते हुए जिला विभाग ने छापेमारी की जिसमें एक रेत व एक बजरी से भरा ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की गई है। जिनके चालक अभी फरार बताए जा रहे हैं।



















 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News