लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू आधी रात को लाया गया रायपुर, आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी पुलिस
Monday, Oct 14, 2024-12:34 PM (IST)
रायपुर (आशीष द्विवेदी) : छत्तीसगढ़ में कोयला कारोबारी के दफ्तर के सामने उसकी कार पर दिनदहाड़े गोली कांड मामले में मुख्य आरोपी बिश्नोई गैंग से जुड़े कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को झारखंड के सरायकेला जेल से रायपुर लाया गया है। अमन साहू के ऊपर 100 से ज्यादा मामले हैं और ऐसा माना जाता है कि अमन साहू लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा है।
अमन साहू छत्तीसगढ़ से बड़े कारोबारियों से अवैध वसूली करना चाहता था। अमन साहू ने कोयला व्यापारियों को धमकी दी थी कि अगर छत्तीसगढ़ और झारखंड में काम करना है तो प्रोटेक्शन मनी देनी होगी।
अब अमन साहू को झारखंड के सरायकेला जेल से रायपुर लाया गया है। आज रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस कोर्ट से अमन साहू की रिमांड मांग पूछताछ करेगी। माना जा रहा है उसके बाद कई खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल कोयला कारोबारी पर गोली कांड के मामले में अमन साहू के 12 साथियों को पुलिस पहले ही अरेस्ट कर चुकी है।