नवंबर बैंक हॉलिडे अलर्ट: इस महीने इन 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम!
Saturday, Nov 01, 2025-02:32 PM (IST)
भोपाल। नवंबर महीने की शुरुआत के साथ ही बैंकों की छुट्टियों की झड़ी लगने वाली है। अगर आपके बैंक से जुड़े जरूरी काम पेंडिंग हैं, तो जल्द निपटा लें, क्योंकि इस महीने बैंकों में कुल 11 दिन की छुट्टी रहने वाली है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, नवंबर में अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टियां तय की गई हैं। इनमें 5 रविवार, 2 शनिवार और 4 विशेष अवकाश शामिल हैं। यानी 30 दिनों में केवल 19 दिन ही बैंक खुलेंगे।
नवंबर में बैंक बंद रहने वाले प्रमुख दिन:
2, 9, 16, 23, 30 नवंबर – रविवार की छुट्टी
8 और 22 नवंबर – दूसरा व चौथा शनिवार
1 नवंबर – देवउठनी ग्यारस (कई राज्यों में आधे या पूरे दिन का अवकाश)
5 नवंबर (बुधवार) – गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा (देशभर के कई राज्यों में बैंक बंद)
14 नवंबर – बाल दिवस (दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद)
जरूरी सूचना:
बैंक ब्रांचों के बंद रहने के बावजूद ATM, UPI, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह चालू रहेंगी। इसलिए चेक जमा करने, कैश निकालने या अन्य बैंक कार्यों को छुट्टियों से पहले पूरा करना न भूलें।
सावधानी रखें, समय पर काम निपटाएं — ताकि छुट्टियों में न हो कोई परेशानी!

