अब  AI तकनीक  से जन्म लेगी गाय की ‘बछिया’! पशुपालकों को 14 लाख तक की सब्सिडी भी देगी सरकार!

Monday, Sep 08, 2025-04:47 PM (IST)

(MP DESK): आज के जमाने में तकनीक बहुत आगे पहुंच चुकी है। इसी क्रम में AI के बढ़ते प्रभाव को भी नहीं नकारा जा सकता है। हर क्षेत्र में बोलबाला होने के बाद अब AI की सहायता से गाय की बछिया भी पैदा हो सकेगी । मध्यप्रदेश में एआई की मदद से अब बछिया पैदा करने की योजना है । इस टेक्निक के जरिए बछिया का सीमन गाय के गर्भाशय में इम्प्लांट किया जाता है।

जानकारी के मुताबिक भोपाल के सेंट्रल सीमन स्टेशन में 2 लाख सेक्स सॉर्टेड सीमन तैयार किए जा रहे है जिसका मकसद गोवंश नस्ल को सुधारना है तो साथ ही दूध उत्पादन में बढ़ोत्तरी करना भी है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने इस दिशा में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल शुरु किया है। इस तकनीक के इस्तेमाल से 90-95 प्रतिशत मादा यानी बछिया पैदा होती है। सरकार ने 5 साल में 25 लाख सेक्स सॉर्टेड सीमन के उत्पादन का लक्ष्य रखा है।

14 लाख रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी

भीमराव अंबेडकर कामधेनू योजना के तहत 25 दुधारू पशुओं की यूनिट स्थापित करने के लिए 42 लाख रुपए तक का लोन सरकार देगी । एससी-एसटी वर्ग को करीब 14 लाख, सामान्य और ओबीसी वर्ग को करीब 10 लाख सब्सिडी मिलेगी। आपको बता देते हैं कि ये योजना खासकर उन किसानों के लिए है जो डेयरी क्षेत्र में बड़े स्तर पर काम करना चाहते हैं।इस दिशा में एआई तकनीक को अपनाने वाला मध्यप्रदेश उत्तराखंड के बाद दूसरा राज्य है।

सरकार ने दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए योजना की शुरुआत कर दी और इसके तहत 25 दुधारू पशुओं की एक यूनिट स्थापित की जाएगी। जिसमें एक यूनिट की लागत लगभग 42 रुपए होगी। मध्य प्रदेश के नागरिक  ही इस योजना के पात्र होंगे।  योजना की अधिक जानकारी के लिए वेवसाइट  https://mpdah.gov.in/ पर जाकर पता कर सकते हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News