अब सिंधिया को PCC चीफ बनाने के लिए अखबार में छपा विज्ञापन

Tuesday, Sep 03, 2019-02:50 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर घमासान जारी है। एक ओर जहां सीएम कमलनाथ व दिग्विजय सिंह अपने अपने  को पीसीसी चीफ बनाने में जुटे हैं तो वहीं दूसरी ओर सिंधिया को पीसीसी चीफ बनाने के लिए उनके समर्थक लामबंद हो गए हैं। सिंधिया को पीसीसीचीफ बनाने के लिए बयानबाज़ी और पोस्टरों के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए अखबार में विज्ञापन के ज़रिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने की मांग उठाई है।

PunjabKesari

विज्ञापन में लिखा 'जोतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद पर मनोनित करने हेतु विशेष आव्हान'। 'मेरा नेता, मेरा स्वाभिमान' इस विज्ञापन में भोपाल की स्थानीय पार्षद शमीम नासिर और अब्दुल नासिर की फोटो भी लगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News