अब दुबई और मलेशिया के लिए शहर से शुरू होगी उड़ान
Tuesday, Aug 28, 2018-11:21 AM (IST)

इंदौर : इंदौर का देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट अब मध्यभारत का पहला कस्टम नोटिफाइड एयरपोर्ट बन गया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसे सैद्धांतिक मंजूरी देते हुए वित्त और गृह मंत्रालय को पत्र लिख दिया है। जल्द ही नोटिफिकेशन के बाद इंदौर को अधिकृत दर्जा मिल जाएगा। इधर, इंदौर एयरपोर्ट के अधिकारियों का दावा है कि तीन माह में इंदौर से दुबई और मलेशिया के लिए पहली सीधी उड़ान शुरू हो जाएगी।
17 जुलाई को इंदौर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान की संभावना को देखते हुए एएआई, सीआईएसएफ और कस्टम के अधिकारियों ने इंदौर एयरपोर्ट का दौरा किया था। इसकी रिपोर्ट विमानतल प्रबंधन ने मंत्रालय को भेजी थी कि इंदौर से सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने में कोई परेशानी नहीं है। यहां सभी सुविधाएं हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि हमने मध्यप्रदेश शासन से भी एक समर्थन पत्र लिखवाकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय भेजा था। वहां से दो अन्य मंत्रालयों को भी पत्र भेज दिया गया है ताकि यहां कस्टम और इमीग्रेशन की सुविधा जल्द शुरू की जा सके।