बाबूलाल गौर समेत अब ये नेता नहीं दिखाई देंगे 15वीं विधानसभा में

12/5/2018 6:19:00 PM

भोपाल: बीजेपी सरकार बनाने में कभी अहम किरदार निभाने वाले नेता अब 11 दिसंबर के बाद से विधानसभा में नहीं दिखाई देंगे। लगातार 10 बार विधायक रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का 44 वर्ष लंबा कार्यकाल अब खत्म हो जाएगा। इनके अलावा कुसुम मेंहदेले, माया सिंह, राज्य मंत्री हर्ष सिंह, गौरीशंकर शेजवार और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी 15वीं विधानसभा में नहीं दिखाई देंगे। 

PunjabKesari ,Madhya Pardesh, Hindi News ,MP Politics Hindi News ,MP BJP ,Babulal Gaur ,assembly Election,BJP senior leader,बीजेपी,बाबूलाल गौर,वरिष्ठ बीजेपी नेता,भोपाल न्यूज,मध्यप्रदेश न्यूज

बाबूलाल गौर अब गौ सेवा में अपना वक्त बिताएंगे। 89 साल के बाबूलाल गौर अपने राजनीतिक कार्यकाल में कुल 10 बार विधायक रहे हैं। लेकिन इस बार फॉर्मुला 70 के तहत बीजेपी ने इन्हें टिकट नहीं दिया। इस बार इनकी बहू कृष्णा गौर गोविंदपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। मीडिया से बात करत हुए गौर ने बताया कि, वह अब अपना समय गौ सेवा, हिंदू समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए देंगे। गौर ने कहा कि, पहले वह जनता के सेवक थे अब गौ माता के सेवक के तौर पर काम करेंगे।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News