रिश्वतखोर सब रजिस्ट्रार से परेशान NRI, दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर

Wednesday, Aug 02, 2023-01:26 PM (IST)

बुरहानपुर (नितिन इंगले): बुरहानपुर में एनआरआई से रिश्वत की मांगने का मामला सामने आया है। दरअसल, एनआईआर की बुरहानपुर में प्रॉपर्टी है वह उसे अपने परिचित को देना चाहता है, लेकिन जिस व्यक्ति को बेचना चाह रहे हैं उससे बुरहानपुर के सब रजिस्ट्रार ने रिश्वत की मांग कर डाली। पीड़ित खरीददार ने मामले की शिकायत लोकायुक्त में कर दी। लोकायुक्त ने मामले की जांच की तो रजिस्ट्रार की बातचीत की टेप मिली जिसमें रजिस्ट्रार रिश्वत में 2 लाख रुपए की डिमांड कर रहा है। हालांकि  सारा सौदा 75 हजार रु. में तय हो गया।  इसके बाद रजिस्ट्रार छुट्टी पर चले गए, जिसके बाद इसकी शिकायत लेकर एनआरआई और उसके साथी कलेक्टर के पास पहुंचे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है।

PunjabKesari

करीब 30 साल पहले बुरहानपुर छोड़कर अमेरिका में बसे परिवार को उनकी बुरहानपुर की प्रॉपर्टी विक्रय करने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। दीपक रावतानी जिनके पास अमेरिकी पासपोर्ट हैं। वह अमेरिका की नागरिकता ग्रहण कर चुके हैं जिससे बेचने, गिफ्ट देने के लिए उन्होंने संतोष जांगिड़ नामक व्यक्ति जो उनके पारिवारिक मित्र हैं उनसे बात कर कागजी कार्रवाई करने के लिए कहा, लेकिन रिश्वत के चलते कार्य नहीं हो पाया।

PunjabKesari

कलेक्टर भव्या मित्तल ने इस एन आर आई दीपक की बात सुनने के बाद यह कहा कि यह पूरा मामला न्यायालय के अंतर्गत है। पहले वह न्यायालयीन प्रक्रिया को पूरा करें उसके बाद बेचने की कार्रवाई पूर्ण करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News