पोषण बजट: कटारे के एक - एक आरोप पर अग्रवाल का काउंटर! पूछा- किसके एजेंडे पर काम कर रहे हो?

Sunday, Jul 06, 2025-12:11 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे द्वारा राज्य के पोषण बजट को लेकर किए गए एक ट्वीट ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि कटारे जी ने अपने ट्वीट में प्रदेश का पूरक पोषण आहार बजट 4895 करोड़ रुपये बताया, जबकि सरकार के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में इसके लिए वास्तविक बजट ₹1154.83 करोड़ है। यह बजट भारत सरकार के निर्धारित मानकों के अनुरूप खर्च किया जा रहा है।

सरकार ने हेमंत कटारे के ट्वीट को भ्रामक और तथ्यहीन करार दिया है। अधिकारियों के अनुसार, हेमंत कटारे ने जिस पोषण ट्रैकर के आंकड़ों का हवाला दिया, वे अप्रैल 2025 के फील्ड डेटा पर आधारित थे, जिनमें मानवीय त्रुटि संभव है। इसके बावजूद राज्य सरकार का दावा है कि मॉनिटरिंग और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के नियमित प्रशिक्षण से सिस्टम को लगातार मजबूत किया जा रहा है।

NFHS (राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण) के ताजा आंकड़े भी प्रदेश में पोषण की स्थिति में सुधार की पुष्टि करते हैं:

कम वजन वाले बच्चों की संख्या 60% से घटकर 33%

ठिगनेपन के मामलों में कमी 50% से 35%

दुबलापन घटकर 35% से 19% रह गया है।

प्रदेश में बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को लेकर मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसमें AIIMS भोपाल जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का सहयोग भी लिया जा रहा है।

राष्ट्रीय स्तर पर हालिया आंकड़ों के अनुसार, मध्यप्रदेश की रैंकिंग 

कम वजन के मामलों में दूसरा स्थान

दुबलापन में तीसरा स्थान

ठिगनेपन में छठा स्थान

विशेषज्ञों का मानना है कि कुपोषण से लड़ाई में सुधार दिख रहा है, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि कटारे जी के ट्वीट ने बच्चों के पोषण जैसे संवेदनशील मुद्दे को चुनावी बहस में बदल दिया है। सवाल यही है कि क्या कांग्रेस के लिए अब बच्चों का पोषण भी सिर्फ एक चुनावी हथकंडा बनकर रह गया है, या फिर विपक्ष सिर्फ तथ्यों को तोड़-मरोड़कर सियासत चमकाना चाहता है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News