कलयुगी मां ने पाप छिपाने के लिए फेंक दी 1 दिन की बच्ची, फिर कुतिया ने रात भर पालकर बचाई जान

Sunday, Dec 19, 2021-08:26 PM (IST)

रायपुर (शिवम दुबे): मानवता को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली तस्वीर मुंगेली जिले के लोरमी इलाके के सारिसताल से निकल कर आ रही है। जहां 1 दिन के नवजात शिशु को अज्ञात व्यक्तियों ने गांव के बीच में रखे पैरावट में कुत्तों के बीच छोड़ कर चले गए थे।

PunjabKesari, Innocent child, Parawat, Raipur, Chhattisgarh

पूरा मामला लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम सारीताल का है। जहां पर ग्रामीणों ने सुबह एक नवजात शिशु को पैरावट में कुत्तों के पिल्लों के बीच पाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी लोरमी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही लोरमी पुलिस के एएसआई चिंताराम बिंझवार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर पुलिस ने नवजात शिशु को लेकर तुरंत लोरमी 50 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल पहुंचे। जहां पर नवजात बच्ची का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां से उसे चाइल्ड केयर मुंगेली रेफर कर दिया गया है।

PunjabKesari, Innocent child, Parawat, Raipur, Chhattisgarh

वहीं इस मामले में लोरमी पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम सारीसताल में एक नवजात शिशु पाया गया है। जो महज 1 दिन की है जिसे उपचार के बाद डॉक्टरों ने मुंगेली चाइल्ड केयर स्विफर कर दिया है। वहीं इस मामले में अभी तक किसी भी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है। अभी छानबीन जारी है। जिसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News