इदरीश अंसारी के खिलाफ एक और FIR दर्ज, शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप
Sunday, Mar 19, 2023-05:01 PM (IST)

पेंड्रा (अभिषेक गुप्ता): गौरेला पुलिस ने इंटक के जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी के खिलाफ एक और FIR दर्ज की है। इस बार नगर पंचायत CMO विष्णु यादव ने इदरीश अंसारी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। दरअसल FIR में कहा गया है कि 9 जनवरी को नगर पंचायत CMO विष्णु यादव समेत स्टाफ इंटक, जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी के ऑफिस के अवैध कब्जे वाले हिस्से को मुक्त कराने के लिये पहुंचे थे। लेकिन इदरीश अंसारी ने नगर पंचायत गौरेला के स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का काम किया।
मारपीट मामले में पहले से ही दर्ज है एक FIR
'साथ ही अधिकारी कर्मचारियों को जान से मारने की घमकी दी थी'। CMO की शिकायत के ढाई महीने बाद पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है। इसके पहले 27 फरवरी को भी इदरीश अंसारी के खिलाफ नगर पंचायत के चौकीदार के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया था। जिसके बाद इंटक नेताओं ने गौरेला पुलिस के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करने का आरोप लगाते हुये प्रदर्शन किया था। वहीं अब एक और FIR के बाद अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।