इंदौर में पैसों के लेनदेन से परेशान युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, हुई मौत

Friday, Feb 21, 2025-03:37 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा के रहने वाला एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली, मृतक की प्रेमिका ने आरोप लगाया है कि पैसे के लेनदेन में बांक टांडा के कुछ लोग परेशान कर रहे थे। जिससे तंग आकर युवक ने सुसाइड कर लिया। दरअसल इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा में रहने वाला त्रिलोक पाटीदार ने पैसों के लेनदेन में बांक टांडा के रहने वाले लोगों से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

PunjabKesariवहीं मृतक त्रिलोक पाटीदार की प्रेमिका ने आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक और मैं लंबे समय से लिव इन रिलेशन शिप में रह रहे थे और बांक टांडा के रहने वाले कुछ लोग त्रिलोक को पैसों के लिए लगातार परेशान कर रहे थे, जिससे तंग आकर त्रिलोक ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News