Shadol: होली मिलन समारोह में गोली चलने से युवक की मौत, दोनों एंगल से जांच कर रही है पुलिस

Thursday, Mar 09, 2023-01:44 PM (IST)

शहड़ोल (अजय नामदेव): होली मिलन समारोह (Holi Milan Samaroh) के समापन के दौरान गोली चलने से युवक की मौत हो गई। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि युवक ने कनपटी में देशी कट्टे से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने जनपद सदस्य को पूछताछ के लिए थाने ले गई है, जहां उससे पूछताछ जारी है। पुलिस के मुताबिक घटना धनपुरी थाना क्षेत्र के गरफन्दीया गांव की है। धनपुरी थाना क्षेत्र के गरफन्दीया गांव में जनपद सदस्य ने एक होली मिलन समारोह का आयोजन किया था। जिसमें मृतक को भी आमंत्रित किया गया था। 

PunjabKesari

दोनों एंगल से जांच कर रही है पुलिस 

समारोह समापन के दौरान बेमहौरि के रहने वाले जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचा और देशी कट्टा से पहले हवाई फायर किया, ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि युवक खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जानकरी लगते ही धनपुरी पुलिस मौके पर पहुच कर मार्ग कायम कर पड़ताल में जुट गई है। इस मामले में पुलिस ने जनपद सदस्य को पूछताछ के लिए थाने ले गई है ,यहां सभी से पूछताछ की जा रही है। यह घटना धनपुरी थानां क्षेत्र के गरफन्दीया ग्राम की घटना बताई जा रही है। वहीं इस पूरे मामले में शहड़ोल एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि दोनों पहलुओं में जांच की जा रही है कि युवक ने खुद को गोली मारी है या फिर कुछ और ने इस वारदात को अंदाज दिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News