मुरैना में बिजली मैकेनिक 2 मंजिला इमारत से गिरा, हुई दर्दनाक मौत
Sunday, Aug 04, 2024-10:10 PM (IST)
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक व्यक्ति 2 मंजिला इमारत से गिर गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। वह ठेकेदार के साथ काम कर रहा था रविवार को एक बिल्डिंग में वह ठेकेदार के साथ काम कर रहा था लाइट सुधारने के लिए वह गया हुआ था और दो मंजिला इमारत पर काम कर रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और परिजन तत्काल उसे मुरैना अस्पताल ले गए यहां पर डॉक्टर ने उसे से मृत घोषित कर दिया।
यह घटना रविवार शाम की है मृतक का नाम कल्याण सिंह है और पिपरीपुरा गांव का कल्याण सिंह रहने वाला था वह लाइट मैकेनिक का काम करता था। ठेकेदार के साथ ठेके पर बड़ी-बड़ी इमारत में लाइट फिटिंग का काम करता था, रविवार को लाइट फिटिंग का काम करने गया था दो मंजिला इमारत पर वह चढ़ा ही था अचानक उसका पैर फिसल गया सिर के बल वह नीचे गिरा और गंभीर चोट आई थी उसके बाद उसकी मौत हो गई।