तेज रफ्तार बस ने युवक को कुचला हुई मौत, बुझ गया घर का चिराग, परिजनों ने शव सड़क पर रखकर किया चक्का जाम

Friday, Feb 28, 2025-03:23 PM (IST)

सीधी। (सूरज शुक्ला): मध्य प्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत मझौली में सिविल न्यायालय के आमने सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी, जिसको लेकर परिजनों द्वारा आक्रोश दिखाते हुए मृतक का शव सड़क पर रखकर घंटों आवागमन बन्द बाधित किया गया। जिसे नगर निरीक्षक की समझाइश पर खोला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष पिता रामगोपाल गुप्ता उम्र 17 वर्ष निवासी वार्ड क्र.02 नगर परिषद मझौली सुबह लगभग 5:30 बजे अन्य दिनों की तरह सुबह अपने घर से टहलने निकला था।

PunjabKesariतभी सिविल न्यायालय के पास पीछे की तरफ से आ रही गहरवार बस सर्विस जो सीधी से जबलपुर जाती है। जो काफी तेज गति से आ रही थी उसने अपनी चपेट में ले लिया, जिस कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं घटना के बाद बस चालक बस लेकर भाग खड़ा हुआ, हालांकि घटना स्थल के नजदीक लोगों के द्वारा पीड़ित को उठाकर स्वास्थ्य केंद्र मझौली लाया गया। जहां डॉ.राकेश तिवारी द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। तब परिजनों द्वारा मृतक के शव को सड़क पर रखकर घंटों आवागवन बंद किए रखा।

PunjabKesariजिसकी जानकारी उपस्थित पुलिस बल द्वारा प्रभारी नगर निरीक्षक दीपक सिंह बाघेल को दी गई। जिस पर प्रभारी द्वारा मौके पर पहुंच परिजनों को समझाया गया। उन्हें आश्वासन दिया गया की आरोपी चालक पर कार्यवाही के साथ मृतक के परिजनों की उचित प्रशासनिक मदद की जाएगी। तब जाकर पीड़ित माने व आवागमन शुरू हो सका। बता दें मृतक संतोष अपने माता-पिता की इकलौती सन्तान था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News