ग्वालियर में ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, दो दोस्त घायल
Wednesday, Oct 09, 2024-02:31 PM (IST)
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई, यह घटना सीरोल थाना क्षेत्र की है मंगलवार शाम की यह घटना है, ग्वालियर झांसी रोड़ स्थित आंतरी के खेरवाया गांव का रहने वाला रामबरन परिवार के साथ मुरैना जा रहा था परिवार के अन्य सदस्य एक ट्रैक्टर ट्रॉली में आ रहे थे, जबकि ट्रैक्टर ट्रॉली के आगे रामबरन अपने दो दोस्तों के साथ खेमराज और पवन कुशवाहा के साथ बाइक पर चल रहा था। तीनों सिरोल पर पहुंचे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।
घटना से बाइक सवार तीनों हवा में उछलकर सिर के बल सड़क पर गिर गए और घायल हो गए, थाना प्रभारी सिरोल आलोक भदोरिया की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को देखकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, डॉक्टर ने जांच के बाद रामबरन को मृत घोषित कर दिया सिरोल थाना पुलिस का कहना है कि अभी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।