उज्जैन में डंपर ने SUV को सामने से मारी जोरदार टक्कर, कार के उड़े परखच्चे एक की मौत
Monday, Dec 16, 2024-03:02 PM (IST)
उज्जैन। (विशाल सिंह): मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर रोड़ पर देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों जीजा साले कार में सवार होकर उज्जैन की ओर आ रहे थे तभी वहां से गुजर रहा तेज रफ्तार असंतुलित ट्रक उनकी कार से जा टकराया, ट्रक की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि कार के परखच्चे उड़ गए दुर्घटना में 21 वर्षीय वीरेंद्र की मौत हो गई। जबकि उसके जीजा का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
इस मामले में चिंतामणि थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है, वहीं आरोपी डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं डंपर भी सड़क किनारे खाई में जा गिरा। कार के दोनों एयर बैग खुलने के बाद भी वीरेंद्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है, इस घटना के बाद मौके से डंपर चालक डंपर को छोड़कर भाग गया है।