खंडवा में जादू टोने के शक में पड़ोसी की काट दी गर्दन, लाश के पास बैठा मिला आरोपी
Friday, Dec 13, 2024-04:48 PM (IST)
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में जादू टोने के शक में युवक ने अपने पड़ोसी की गर्दन कुल्हाड़ी से काट दी और उसकी पत्नी को गालियां भी दी हैं। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी आरोपी लाश के पास ही बैठा मिला है। तत्काल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि यह घटना गुरुवार रात 2 बजे की है बोरगांव चौकी क्षेत्र में रहने वाले रामनाथ पेशाब करने के लिए घर से बाहर आए थे। इसी दौरान नंदू ने उनकी कुल्हाड़ी से गर्दन काट दी तत्काल लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
नंदू एक फैक्ट्री में काम करता है और 2 दिन पहले ही पीथमपुर से गांव आया था और उसे शक था कि पड़ोसी रामनाथ जादू टोना करता है, उसके परिवार को किसी भी काम में सफलता नहीं मिल रही थी। आरोपी को पता था कि मृतक रात में पेशाब के लिए बाहर जाता है। आरोपी कुल्हाड़ी लेकर घर के बाहर बैठ गया जैसे ही मृतक पेशाब के लिए बाहर आया उसने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।