अमर शहीद लाला जगत नारायण की 43 वीं पुण्य तिथि पर पांढुर्णा में ब्लड कैंप का आयोजन, युवाओं ने किया रक्तदान

Tuesday, Sep 10, 2024-07:37 PM (IST)

पांढुर्णा (पंकज मदान) : पंजाब केसरी के संस्थापक एवं स्वतंत्रता सेनानी लाला जगत नारायण जी की 43 वीं पुण्यतिथि पर पांढुर्णा के गुरुनानक वॉर्ड स्थित गुरुद्वारा हॉल में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तवीरों ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ रक्तदान किया। कैंप में कुल 60 यूनिट रक्तदान किया गया।

PunjabKesari

सर्वप्रथम सभी नर्सिंग स्टाफ एवम पंजाब केसरी की टीम द्वारा अरदास की गईं। उसके बाद रक्तदान शिविर शुरू किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश के मानवाधिकार आयोग के प्रदेश अध्यक्ष गणेश बापू बालपांडे ने अपने जीवन का 40 वां रक्तदान किया। वही प्रदीप गुरनानी ने अपनी पत्नी सहित 11 वीं बार रक्तदान किया। ग्राम पंचायत देवखापा के युवा टीम के 13 सदस्यों द्वारा रक्तदान में बड़ चढ़कर हिस्सा लिया। पांढुर्णा एसडीएम नेहा सोनी तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर सहित तहसील कार्यालय पांढुर्णा के कर्मचारियों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।

PunjabKesari

एसडीएम नेहा सोनी, तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर, पंजाब सेवा समिति के अध्यक्ष सुभाष बुधराजा, पंजाब युवा समिति के अध्यक्ष हर्षद पोपली, पंजाब केसरी के पांढुर्णा ज़िला संवाददाता पंकज मदान द्वारा सभी रक्तदान दाताओं को मेडल और प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस रक्तदान कैंप में पवन जुनेजा, राहुल टोंपे, पिंटू अरोरा, कोमल मदान, आयुष शर्मा, विजय राजगुरु, अर्पित गडकरी, अभिजीत धनोरकर, विक्रम आखरे, आशीष आखरे, ईश्वर बोरकर, हितेश पोपली, प्रदीप गुरनानी, ज्योती गुरनानी, पलक खुराना, राधा मदान, माया गिरी, शुभांगी खुराना, राजेश भद्रे, गौरव कालड़ा, शैलेश खन्ना, गीत कालड़ा, प्रणय गिरी, आयुष देशमुख, किशोर बावनकर, सुभाष चौरे, पत्रकार नितिन जैसवाल, आदि अन्य लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।

PunjabKesari

बता दें कि एबी निगेटिव बहुत ही रेयर ब्लड ग्रुप होता है, जिसके एक ऐसा रक्तदान दाता शिविर पहुंचे और रक्तदान किया। कुल 60 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। दोपहर 1 बजे रक्तदान शिविर शुरू हुआ जो कि शाम 5 बजे तक चला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News