भीड़ में से बुजुर्ग अम्मा को खींचकर सीने से लगाकर बोले शिवराज- हमारी अम्मा का पक्का मकान बनेगा
Wednesday, Jul 19, 2023-06:37 PM (IST)

भोपाल/सिवनी : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले जिस तरीके से विकास पर्व के माध्यम से सीएम शिवराज लगातार प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर जा रहे हैं, रोड शो और तमाम दूसरे कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों से सीधे रूबरू हो रहे हैं और कई अलग अलग तरीके की सौगात दे रहे हैं। इस दौरान इतिहास के पन्नों में कई किस्से भी जुड़ते चले जा रहे हैं। ऐसा ही एक किस्सा और सीएम शिवराज का जुदा अंदाज सिवनी में रोड शो के दौरान देखा गया।
विकास पर्व के दौरान सिवनी में जनदर्शन के दौरान भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा दिखाई पड़ा और इन सब के साथ में बहुत बड़ी संख्या में लाडली बहनों ने सीएम शिवराज का स्वागत भी किया। वही जनदर्शन के दौरान सीएम शिवराज एकदम से उतरते हैं और उनका स्वागत करने वाली बुजुर्ग महिला सोनवती जो अपने झुग्गी से बाहर निकल कर के सीएम शिवराज के आत्मीय स्वागत करने की तैयारी में थी जब उनसे शिवराज मिले तो उन्होंने जहां एक तरफ आभार प्रकट किया तो वहीं दूसरी तरफ जमीन के पट्टे का सीधा वादा किया और इन सबके साथ में पक्का मकान भी कुछ दिनों बाद सोनवती को मिल जाएगा।
• सीने से लगाया और दिया पक्के मकान का उपहार
बुजुर्ग अम्मा ने जब सीएम शिवराज का अपनी झुग्गी से ही आत्मीय स्वागत किया तो भांजे भाइयों के मामा और लाडली बहनों के भैया शिवराज भावुक हो गए। यही नहीं उन्होंने अम्मा को अपने सीने से लगा लिया और उस वक्त की जो तस्वीर कैमरे में कैद हुई है। वह बहुत तेजी से वायरल हो रही इन सब के साथ उन्होंने तुरंत मौके पर उपस्थित साथ में जो कलेक्टर थे वहां के उन्हें यह निर्देश दिया कि अम्मा कि इस जमीन का पट्टा दिया जाए और उसके साथ में ही मकान स्वीकृत किए जाने का भी उन्होंने निर्देश दिया।