धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरे पं. प्रदीप मिश्रा, बोले- खुद को अकेला ना समझें, मुझे भी किसी ने कहा- अगला नंबर तुम्हारा है
Wednesday, Jan 25, 2023-04:02 PM (IST)

भोपाल: कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने चमत्कार दिखाकर अंधविश्वास फैलाने के आरोपों से घिरे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन किया है। मंगलवार को प्रदीप मिश्रा ने गुजरात में चल रही कथा के दौरान कहा कि शास्त्री खुद को अकेला ना समझें, सनातन धर्म का एक-एक बच्चा उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है।
कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने कहा कि संत, साधु, गुरु, ब्राह्मण, तपस्वी, साधक हो या उपासक, इनकी परीक्षा होती रहती है। परीक्षा से घबराना नहीं चाहिए। जो सनातन धर्म की ओर आगे बढ़ेगा, जो सनातन धर्म की ध्वजा लेकर आगे बढ़ेगा उसकी परीक्षा हर जगह होगी। इन दिनों पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जो सनातन धर्म की ध्वजा लेकर आगे बढ़ रहे हैं, तो उन पर भी सवाल उठ रहे हैं। सनातन की ओर बढ़ने वालों के बीच मे रोड़े आते रहते हैं। लेकिन मैं धीरेंद्र शास्त्री से इतना ही कहना चाहूंगा कि सनातनी कभी अकेला नहीं होता। उसके साथ राम, कृष्ण और शिव भी होते हैं। इसके अलावा सनातन धर्म का एक-एक बच्चा भी आपके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है। आप सनातन धर्म की ध्वजा लेकर आगे बढ़िए।
पंडित प्रदीप मिश्रा आगे कहा- आज मुझे किसी ने कहा कि गुरुजी तुम भी तैयारी कर लो, अगला नंबर तुम्हारा ही है। तो मैंने उन्हें कहा- मैं नंबर नहीं देखता, क्योंकि एक बार जो भगवा को देख लेता है, वह भगवान का होकर ही चलता है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री कभी मत सोचना कि आप अकेले चल रहे हैं। जिस समय आवाज लगेगी उस समय एक-एक सनातनी आपके साथ खड़ा हो जाएगा। आप चिंता मत करिए। भोलेनाथ का डमरू जरूर बजेगा…हर हर महादेव। जिंदगी में परीक्षा हर पल, हर घड़ी आती है।