श्योपुर में पार्वती नदी उफान पर, श्योपुर-बारां मार्ग बंद

Monday, Aug 05, 2024-12:15 PM (IST)

श्योपुर : राजस्थान में हुई भारी बारिश के चलते मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के श्योपुर जिले में पार्वती नदी उफान पर बह रही है, जिसके चलते श्योपुर-बारां मार्ग बंद हो गया है। श्योपुर जिले में पार्वती नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। पार्वती नदी के खातोली पुल पर 23 फीट पानी है, उधर राजस्थान के कुहांजापुर पुल पर 6 फीट पानी के साथ पार्वती नदी का रौद्र रुप देखा जा रहा है। इसके चलते एक सप्ताह से बंद चल रहा श्योपुर-कोटा मार्ग के बाद अब श्योपुर-बारां हाइवे भी बंद हो गया है। इसके चलते आवागमन प्रभावित हो रहा है। पार्वती में पानी की आवक लगातार जारी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News