अयोध्या फैसले पर बोले पवैया- यह जीत और हार नहीं, जो हक था वो मिला

11/9/2019 4:57:28 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): रामजन्मभूमि व बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राम भक्तों में खुशी की लहर है। राम मंदिर आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भाजपा नेता और बजरंग दल के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया भी बेहद खुश हैं। उन्होंने राम मंदिर पर आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है और अपने घर में रामजी की पूजा की।

PunjabKesari

साथ ही दीए जलाए और आतिशबाजी की। इस बीच उन्होंने कहा कि यह दिन उनके लिए जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि इस दिन के लिए उन्होंने अपने प्राण निछावर करने तक की ठानी थी। लेकिन शुक हैं, अदालत ने उनकी बात सुनी, समझी और उनके पक्ष में फैसला दिया।

PunjabKesari

पवैया ने कहा कि यह लड़ाई 70 साल की नहीं थी। बल्कि 1528 से चली आ रही थी। जो कोर्ट की दहलीज तक पहुंच गई थी। उन्होंने राम भक्तों से अपील की है कि वह अपने घरों में जश्न मनाएं।  यह जीत और हार नहीं हैं, बल्कि जो हक था वह मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News